ज्योतिषीय उपाय - ग्रह दोष नष्ट

ऐसे उपाय जो आप की किस्मत के दरवाजे खोल दे :-
हमारे भारतीय ऋषि मुनियों ने अनेक उपाय बताये है जिसको कोई नियम से से करे तो विपत्तिया दूर भागती है , शास्त्रों के अनुसार गाय, पक्षी, कुत्ता, चींटियां और मछलीयों को नियमित उनके खाने के लिए देने से अनेक परेशानिया दूर हो जाती है 
यदि कोई व्यक्ति नियमित रूप से गाय को रोटी खिलाएं तो उसके ज्योतिषीय ग्रह दोष नष्ट हो जाते हैं। गाय को पूज्य और पवित्र माना जाता है, इसी वजह से इसकी सेवा करने वाले व्यक्ति को सभी सुख प्राप्त हो जाते हैं। इसी प्रकार पक्षियों को दाना डालने पर आर्थिक मामलों में लाभ प्राप्त होता है। व्यवसाय करने वाले लोगों को विशेष रूप से प्रतिदिन पक्षियों को दाना अवश्य डालना चाहिए।

यदि कोई व्यक्ति दुश्मनों से परेशान हैं और उनका भय हमेशा ही सताता 


रहता है तो कुत्ते को रोटी खिलाना चाहिए। नियमित रूप से जो कुत्ते को 

रोटी खिलाते हैं उन्हें दुश्मनों का भय नहीं सताता है।

कर्ज से परेशान से लोग चींटियों को शक्कर और आटे डालें। ऐसा करने पर कर्ज की समाप्ति जल्दी हो जाती है।

जिन लोगों की पुरानी संपत्ति उनके हाथ से निकल गई है या कई मूल्यवान वस्तु खो गई है तो ऐसे लोग यदि प्रतिदिन मछली को आटे की गोलियां खिलाते हैं तो उन्हें लाभ प्राप्त होता है। मछलियों को आटे की गोलियां देने पर पुरानी संपत्ति पुन: प्राप्त होने के योग बनते हैं।
ऐसे उपाय लगातार करे या कम से कम 41 दिन जरुर करे , परिवार में इस उपाय को कोई भी कर सकता है

No comments:

Post a Comment